नवगछिया  : तेतरी चौक से जमुनिया जाने वाली 14 नंबर सड़क के इमली गाछ के पास सड़क से लगभग 50 मीटर की दूसरी पर ग्रामीणों की सूचना पर परवत्ता पुलिस ने एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक की हत्या सर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार कर की गयी है. मृतक युवक के कान के उपर कनपटी में गहरे जख्म हैं. हालांकि उसके गले में एक लाल छिंट रंग का गमछा भी बंधा था, जिससे पुलिस को आशंका हुई कि युवक की हत्या गला दबा कर की गयी है. लेकिन छान बीन के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि युवक कि गमछे का बंधन काफी ढ़ीला है, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या के क्रम में युवक के गले में गमछा लगा कर खींच तान किया गया होगा. मृतक युवक ने फुल बांह वाली सफेद रंग की गंजी, काला फुलपेंट पहना हुआ था. उसके एक पैर के ही चप्पल घटना स्थल से बरामद किया गया है. युवक के गले में एक चांदी हनुमान लाकेट भी है. युवक ने अपने दायें हाथ में मूली भी बांध रखा है. युवक के एक हाथ पर गोदना से अंग्रेजी में आरके लिखा हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह जब जमुनिया गांव के ग्रामीणों ने शव को देखा तो देखते ही देखते पूरी खबर आग की तरह आस पास के इलाके में फैल गयी.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल पर ही शव की पहचान कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. जानकारी दी गयी है कि शव मिले के बाद चार दिनों तक पुलिस शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखेगी. अगर चार दिनों तक शिनाख्त नहीं हुआ तो शव का दाह संस्कार कर दिया जायेगा. इधर आशंका है कि युवक को उक्त स्थल पर ला कर फिर उसके सर पर किसी धारदार हथियार से बार बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी है. जिस स्थल से युवक का शव मिला है उस स्थल पर खून के निशान भी मिले हैं. परवत्ता पुलिस के स्तर से युवक की पहचान के लिए आस पास के विभिन्न थानों में वायरलेस किया गया है. सोसल मीडिया पर मृत युवक की तस्वीर को भी वायरल किया गया है. परवत्ता के थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले का उदभेदन कर हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

तेतरी केला बागान में मिली सिर कटी लाश का नहीं हुआ शिनाख्त

Whatsapp group Join

एक अक्तूबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के केला बागान में मिली सिरकटी महिला के शव का अब तक पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है. मालूम हो कि शनिवार को जिस स्थल से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, वहां से ठीक दो सौ मीटर दूर केला बागान में महिला की सिर कटी लाश को बरामद किया गया था. लोगों का कहना है कि भले ही दोनों मामला दो अलग अलग थानाक्षेत्रों का हो लेकिन शवों के बरामदगी का स्थल में महज दो सौ मीटर की दूरी होना यह दर्शाता है कि इलाके में शव को ठिकाने लगाने वाला कोई गिरोह सक्रिय हो.

मालूम हो कि जमुनिया 14 नंबर इमली चौक अपराध के मामले में काफी संवेदनशील रहा है. इस कारण वहां पर शाम में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती रही है और 24 घंटे उक्त स्थल की निगरानी चौकीदार के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन इन दिनों उक्त स्थल पर किसी प्रकार के पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाती है. जिससे अपराधी हत्या जैसी घटना को अंजाम दे कर आसानी से शव को ठिकाने लगा कर बच जा रहे हैं.