नवगछिया : हजरत दाता अलेह मांगन शाह उर्स को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर नजर मेला सहित आसपास में कुल 19 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने हजरत दाता मांगन शाह के उर्स के मौके पर तीन मई की मध्य रात्रि 12 बजकर पांच मिनट पर चादर पोशी की जाएगी.

– मनचोलो एवं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी नजर

– विधि व्यवस्था प्रभावित करने वाले पर होगी कार्रवाई

 इस उर्स के मौके पर हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. मेले में भीड़ एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. हजरत मांगन शाह के मजार एवं मेला परिसर में तीन दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा दुमुहि चौक सोनवर्षा, कर्बला बेरियर,बस स्टैंड, स्टेशन चौक, सोनवर्षा विषहरी स्थान चौपाल, जमालदीपुर रेलवे ढाला, वर्मसेल आरामिल, मेला परिसर में झूला के पास, जहान्वी चौक , तेतरी जीरोमाइल, लत्तीपुर चौक, महंथ स्थान चौक सहित अन्य स्तनों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसके अलावा अतिरिक्त गश्ती दल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. एसडीओ ने कहा कि मेले को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मेले के दौरान मनचोलो एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है. मेले में विधि व्यवस्था को प्रभावित करने वालो पर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp group Join