खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक से एक विवाहिता अपहृत हो गई है. इस संदर्भ मे विवाहिता के पिता रविन्द्र शर्मा ने खरीक थाना मे अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।विवाहिता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गोटखरीक मे संपन्न यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ स्थल से ही गायब है. उनका कहना है कि उसकी बेटी के मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता था. फोन करने वाला व्यक्ती अपना नाम कौशल बताता था।सूचक ने आशंका व्यक्त की है कि उसी ने बेटी का अपहरण किया है. इस संदर्भ मे उन्होंने पहले अपने सगे संबंधियों के यहाँ अपनी बेटी को ढूँढा पर जब कोई पता नहीं चला तब शनिवार को रात मे प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.