नवगछिया : नवगछिया के खगड़ा गांव में घर में बकरी घुसने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर तलवार बाजी हुई है जिसमें दोनों पक्षों के तीन तीन कुल मिला कर छ: लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घायल लोगों में कैलाश सिंह, उनकी पत्नी निर्मला देवी और भूषण कुमार हैं. जबकि दूसरे पक्ष से घायल लोगों में चंदन कुमार सिंह, बंटी सिंह, शंकर प्रसाद सिंह शामिल हैं. घायलों में एक पक्ष के कैलाश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. कैलाश सिंह की पत्नी निर्मला देवी के अनुसार उनकी बकरी शंकर सिंह के घर में घुस गयी तो उसके पुत्रों ने उसकी बकरी के पैर को तोड़ डाला. जब विरोध किया तो शंकर सिंह व उसके दो पुत्रों चंदन और बंटी तलवार ले कर आ गये और उसके पति, पुत्र व उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. निर्मला देवी ने कहा कि उसके पति की हालत काफी गंभीर हो गयी है. इधर दूसरे पक्ष से चंदन सिंह ने कहा कि उनके घर में कैलाश सिंह की बकरी बराबर आ जाती थी. आज आने के बाद जब वे कहने के लिए गये तो कैलाश सिंह, निर्मला देवी, भूषण कुमार व कुछ ग्यारह लोगों ने मिल कर तलवार और लाठी डंडे से उन लोगों को बुरी तरह से प्रहार किया जिससे उसके घर के तीन लोग घायल हो गये. मामला परवत्ता पुलिस के संज्ञान में हैं. जानकारी मिली है दोनों पक्षों से देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!