नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में हुए एक सड़क हादसे के बाद मौके से गुजर रहे नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में खुद भर्ती कराया जहां पर दोनों युवकों का इलाज किया गया. दोनों युवक खगड़िया जिला के महेशखूंट के चकहुसैनी गांव के अमित कुमार और सुजीत कुमार हैं. जानकारी मिली है कि दोनों बाइक से भागलपुर जा रहे थे. इस क्रम में बाइक सेतु पथ पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया. जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. मौके से ही गुजर रहे नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों को अपने वाहन से इलाज के लिए नवगछिया पहुंचाया. दोनों की हालत इलाज के बाद खतरे से बाहर थी.