नवगछिया : नवगछिया के गजाधर भगत महाविद्यालय में चल रहे अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को के फाइनल मुकाबला जी बी कॉलेज नवगछिया और सबौर कॉलेज सबौर के बीच खेला गया जिसमें कि सबौर कॉलेज को 2 7 अंक प्राप्त हुआ और जी बी कॉलेज नवगछिया को 6 4 अंक प्राप्त हुआ जिसमें कि जी बी कॉलेज नवगछिया ने 3 7 अंकों के बढ़त के साथ विजयी हासिल किया. फाइनल मुकाबला के समापन समारोह में शिवशंकर मंडल, भागलपुर जिला के कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, करार खान, मनिभूषन शर्मा, अखिलेश कुमार व अन्य कई लोग शामिल थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम का चयन
नवगछिया : भागलपूर के तिलकामांझी विवि के कबड्डी टीम का चयन किया गया जिसमें कि मो आफताब आलम, अभय कुमार, मो इम्तयाज आलम, मो नवाज खान, सूचित कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार(आरडीडीजे कॉलेज मुंगेर), उतक्रश कुमार(टीएनबी कॉलेज भागलपूर) मो इनाबूल को तीलकामांझी विश्वविद्यालय के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का चयन किया गया है.