खरीक : खरीक पुलिस ने गुरुवार को गस्ती और छापेमारी के दौरान कोसी क्षेत्र में सक्रिय शातिर रुपेश यादव उर्फ बिहारी यादव पिता जोगी यादव,बगड़ी को दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बीते कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रुपेश यादव अपने असलाहों के बल पर लोगों के घर में जबरिया घुस जाता है और अपराध कर बैठता है.

बंगड़ी में दो कट्टा और कारतूस के साथ पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

हथियार का प्रदर्शन कर लोगों को धमकाने, बकरी चुराने, महिलाओं के साथ व्यभिचार करने की सूचना मिल रही थी.मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए बीते कई दिनों से रुपेश उर्फ बिहारी यादव के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी.आखिरकार गुरुवार को रुपेश यादव उर्फ बिहारी यादव पुलिस के हत्थे चढ़ा.रुपेश की गिरफ्तारी पर होने से बगड़ी और कोसी दियारा क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है.

मालूम हों कि गिरफ्तार रुपेश यादव उर्फ बिहारी यादव कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी प्रभाष यादव गिरोह के लिए काम कर रहा था. खरीक थाना समेत अन्य थानों के विभिन्न कांडों में शातिर रुपेश उर्फ बिहारी यादव की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि बगड़ी से हथियार और कारतूस के साथ शातिर रुपेश यादव उर्फ बिहारी यादव को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Whatsapp group Join