नारायणपुर – प्रखंड के बैकठपुर दुधेला पंचायत के शाहाबाद गाँव में मां के साथ स्नान करने गई छ: वर्षीय बच्ची का डुबने से मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार मनोहर मंडल की छ: वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी मां लिपी देवी के साथ गुरुवार को लगभग 11:30 बजे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान खाई में पैर फिसल कर तेज धारा में बह डूब कर मौत का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण गोताखोर शव खोजने में लगे हैं, तो दुसरी और माँ लिपि देवी, बड़ा भाई आशीष कुमार, गोविंद कुमार गंगा नदी के किनारे दहाड़ मारकर रो रहा है.

समाजसेवी संजय भारती ने नारायणपुर सीओ एवं बीडोओ को दुरभाष से सुचना देकर सहयोग की अपील की है. ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर के परिवार में किसी का निधन हुआ था नखबाल को शुद्धिकरण के लिये महिलाएं गंगा स्नान के लिए मुहल्ले से परिवार के झुंड में घर से नहाने गई थी. स्नान के समय क्रांति की माँ ने उसे किनारे में बैठने बोलकर नहाने लगी.लेकिन छोटी बच्ची मां की बात को अनसुना करके माता लीपा देवी को नहाते देख क्रांति भी गंगा में नहाने चली गई और खाई के साथ नदी की धारा में चली गई. इसकी जानकारी माँ लिपि देवी को नहीं हो सकी.

लिपि जब नहाकर गंगा नदी से निकली और कपड़ा पहनने के बाद बच्ची को ढूंढने लगी तो महिलाओं ने कहा कि वह भी गंगा में नहाने लगी थी. यह सुन लिपि देवी के होश उड़ गये. वह दहाड़ मार कर रोने लगी तो लोगों ने खोजने का प्रयास किया.मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि कल बारह बजे से लाश खोजा जा रहा है लेकिन ग्रामीण लाश नहीं खोज सका है. आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि मृत बच्ची के परिजनों को पुष्टि होने के पश्चात आपदा विभाग से चार लाख रुपये की मुआवजा दिया जाएगी.

Whatsapp group Join