नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या 13 के नारायणपुर निवासी मो.रऊफ अली के पुत्र छठी कक्षा के छात्र मो.कैफ गंगा नदी मधुरापुर घाट पर स्नान करने के दौरान खाई में फिसलने से मौत हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग ग्यारह बजे चार पाँच युवकों के साथ गंगा घाट आकर सभी स्नान कर रहे थे कि मौ.कैफ खाई में जाने से डुब गया तो सभी युवक डर से वहां से भाग खड़े हुए व उनके घर पर जाकर परिजनों को सारी बात बताई तो परिजन दौड़ कर गंगा घाट पहुंचे जहाँ ग्रामीण गोताखोर सुलेमान व बिलारी दास के अथक प्रयास से एक घंटे बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया.

घटना आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैली व गंगा घाट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा वहीं शिक्षक रमेश कुमार व उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब ने घटना की सुचना भवानीपुर पुलिस,नारायणपुर बीडीओ,सीओ सह आपदा पदाधिकारी को दुरभाष से सुचना दी.मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि बिजयशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आवश्यक छानबीन कर पोस्ट मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.

इधर परिजन के आवास पर माँ नजमा खातून, बहन तैयबा,भाई अल्ताफ,सैफ का रो रो कर बुरा हाल था.वार्ड सदस्य आरीफ अली ने बताया कि मृतक युवक मध्य बिधालय शाहपुर के छठी कक्षा के छात्र थे व काफी मिलनसार युवक था जो हर किसी की बात सुनता था. रेलवे स्टेशन से दुर कभी नहीं आता था.

Whatsapp group Join

मित्रों के साथ पहली बार गंगा स्नान करने मधुरापुर गंगा घाट चला गया. रमजान के पाक महिने में मौत उसे खींचकर इधर लेकर चली आई. वहीं मुखिया तनिशी सिंह ने सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष से बात कर परिजनों को आपदा कोष से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि मुआवजे के रुप में देने की मांग की है.