गोपालपुर : इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच गंगा नदी चेतावनी स्तर को पार कर बड़ी तेजी से खतरे के निशान की ओर बढ़ने को बेताब नजर आ रही है. रविवार की दोपहर को गंगा नदी का जलस्तर 30.52 मीटर है. सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोन  नदी से लाल पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में पिछले दो तीन दिनों में भारी वृद्धि हुई है.

जिसके कारण स्परों व तटबंधों पर दवाब काफी बढ़ गया है तथा इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंडों के निचले भागों में तेजी से पानी फैल रहा है. इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या चार के नोज को सीमेंट की बालू भरी बोरियों व जिओ बैग से बनाया जा रहा है. क्योंकि स्पर चार व पाँच पर पानी का दवाब काफी बढ़ गया है.

गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण सभी संवेदनशील स्परों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही आवश्यकतानुसार फ्लड कार्य करवाये जा रहे हैं.

Whatsapp group Join

वरीय भाजपा नेता व मुखिया प्रतिनिधि अजय चौधरी ने सहायक अभियंता से जमीनदारी बाँध पर बोचाही के निकट जिओ बैग पीचिंग करवाने की माँग की. उन्होंने कहा कि उक्त जगह काफी संवेदनशील है तथा वहाँ कई बार तटबंध ध्वस्त होकर बड़ी तबाही मचा चुका है. श्री चैधरी ने कहा कि यदि तटबंध को वहाँ फिलहाल मजबूत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में बड़ी तबाही होने से इंकार किया जा सकता है. सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार ने कहा कि जमीनदारी बाँध पर आवश्यकतानुसार फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करवाये जाएँगे. बीडीओ गोपालपुर डा रत्ना श्रीवास्तव ने कार्यपालक अभियंता विरेन्द्र प्रसाद को तटबंध पर माइकिंग कराकर अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा है.