नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा मौजमा बहियार में सोए अवस्था में गनौल निवासी कुख्यात विपिन यादव को लोडेड देशी कट्टा व कारतुस के साथ नवगछिया एसपी पंकज सिंन्हा के निर्देश पर गुप्त सुचना पर झंडापुर पुलिस भ्रतखंड पुलिस व भवानीपुर पुलिस ने घेराबंदी कर विशेष छापेमारी अभियान के तहत शुक्रवार की संध्या लगभग 4:30 बजे गुप्त सुचना पर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में रैप व डीएपी के जवानों ने गनौल निवासी कुख्यात बीपीन यादव को लोडेड एक देशी कट्टा, बीस कारतुस, दो बिंडोलिया, एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.

थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि दो वर्ष पुर्व मिथिलेश यादव को बीपीन ने गंगा नदी में घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी व गंगा दियारा का साम्राज्य बन बैठा. बीपीन के विरुद्ध लगभग दर्जनों कांड लंबित है जो खगड़िया जिले के पसराहा, भ्रतखंड, भवानीपुर व बिहपुर में दर्ज है. इन दिनों बीपीन का कहर गंगा दियारा में छाया हुआ था ग्रामीणों के अनुसार एक महिला से अवैध संबंध के कारण चचेरे भाई कुख्यात मिथिलेश यादव को तड़पा तड़पा कर नाव व गंगा नदी के दोनो पार से घेरकर गोली मार दी थी

बीपीन रंग मिजाजी प्रवृती का अपराधी है जो महिलाएँ व युवतियां का शिकार गंगा दियारा में बंदुक के बल पर करता था. मिथिलेश यादव की हत्या का मामला खगड़िया जिले के पसराहा थाने में दर्ज किया गया था जबकि विपिन भवानीपुर थाना कांड संख्या 76/15 में हत्या का प्रयास, 367/16 में भी गोली मार कर हत्या का प्रयास व इसी वर्ष विपिन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.

Whatsapp group Join

विपिन सभी मामलों में वांछित चल रहा था. मिथिलेश यादव हत्याकांड के बाद से ही पसराहा और भवानीपुर पुलिस विपिन को गिरफ्तार करने के लिये कई बार छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन विपिन हर बार पुलिस को चकमा दे कर भाग जाता था. फिलहाल भवानीपुर पुलिस विपिन के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने विपिन से सघन पूछ ताछ की है. बात सामने आई है कि इन दिनों विपिन घोड़ सवार गिरोह का सक्रिय सदस्य था.