नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कौशिकी पुर सहौरा पंचायत के डीलर द्वारा कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन पर लोड कर ले जा रहे 30 क्विंटल चावल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया . इसके बाद मौके से ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को दी. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉक्टर आदित्य प्रकाश द्वारा रंगरा पुलिस को शिघ्र मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. मौके पर पहुंचकर रंगरा पुलिस ने पिकअप वैन पर लदे साठ बोरे चावल सहित पिकअप वैन को जप्त कर लिया साथ ही साथ गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

वही गाड़ी के पीछे पीछे मोटरसाइकिल से चल रहे सहौरा के डीलर अशोक यादव सैकड़ों ग्रामीणों को देख कर मौके से भाग निकला. इस बाबत ग्रामीणों के आवेदन पर रंगरा थाने में डीलर अशोक यादव एवं गाड़ी के चालक विपिन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गाड़ी चालक को नवगछिया न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वही आरोपी डीलर गांव से फरार बताये जाते है. गिरफ्तार किए गए गाड़ी चालक कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थी महेशपुर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि वह शाम को सुल्तानगंज से वापस अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान सहौरा के डीलर अशोक यादव ने उनके मोबाइल पर बात किया और कहा कि आज रात में 60 बोरा चावल कुर्सेला पहुंचाना है.

जब मैंने सरकारी अनाज को ढोने से मना किया तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमारी पहुंच ऊपर तक है. ऊपर के सभी बरीय पदाधिकारी मैनेज है. इसलिए तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है. इसके बाद मैं गाड़ी लेकर रात के 1:00 बजे सहौरा पहुंचा जहां पर इसके बाद मैं गाड़ी लेकर रात के 1:00 बजे सहौरा पहुंचा जहां से 30 क्विंटल चावल लादकर कुर्सेला के लिए जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया गया है.

Whatsapp group Join

पहले भी ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को कर चुके हैं शिकायत नहीं हुई कार्रवाई.

मौके पर मौजूद ग्रामीण पुलकित यादव , कौशकीपुर सहौरा पंचायत के सरपंच ममता देवी, नंदन यादव, प्रमोद यादव ,कुमोद यादव, मनोज यादव, अशोक यादव आदि ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोगों ने पहले भी कई बार प्रखंड से लेकर अनुमंडल एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों से कर चुके हैं . लेकिन अब तक किसी प्रकार के उनके ऊपर कारवाई नहीं हुई .जिसके फलस्वरुप डीलर का मनोबल बढ़ता गया. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा 25 रुपये लीटर की दर से किरासन तेल वितरण किया जाता है और इसमें भी लाभुकों को 2 लीटर ही किरासन तेल दिया जाता है. साथ ही साथ बताया कि पिछले माह का राशन-किरासन आधार कार्ड जमा नहीं करने के नाम पर डिलर द्वारा गबन कर लिया गया. इसके अलावा प्रति कार्डधारी 1 किलो चावल और 1 किलो गेहूं कम दिया जाता है.

आरोपी डीलर का लाइसेंस रद्द करने एवं गिरफ्तार कर जेल भेजने का किया मांग.

सहौरा में आरोपी डीलर द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद इसकी शिकायत सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से की है. साथ ही साथ आरोपी डीलर के ऊपर कारवाई करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर रंगरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार ने आरोपी डीलर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने एवं उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.