नवगछिया : नवगछिया नोनिया पट्टी निवासी रमेश महतो को 10 लीटर देसी शराब के साथ नवगछिया पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा. मामला शनिवार के रात की है जब रमेश महतो मकनपुर चौक से 10 लीटर देशी शराब बैग में लेकर अपने घर नोनिया पट्टी जा रहा था, इस दौरान मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास नवगछिया पुलिस ने रमेश महतो को शराब के साथ गिरफ्तार किया. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि नवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज के पास वाहन चेकिंग चल रहा था, जिस दौरान युवक मकनपुर की ओर से बाजार की ओर आ रहा था और वाहन चेकिंग के पास पुलिस पदाधिकारी को देख कर डर कर पीछे भागने लगा इस दौरान टाइगर मोबाइल द्वारा पीछा कर रमेश महतो को खदेड़ कर पकड़ा जिसके बाद रमेश महतो पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया