img-20161210-wa0006

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक : खरीक में बाबा गणिनाथ गोविंद धाम का 12 वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया. सुबह अखिल भारतीय मध्य देसीय वैश्य महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा खरीक बाजार में ध्वजारोहन किया गया. इसके बाद संगठन का झंडा फहराया गया. तत्पश्चात सभा का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जब खरीक में पहला पूजनोत्व मनाया गया था तो उस समय वे विधायक थे. इस पूजनोत्सव के साथ उनका जमीनी जुड़ाव रहा है. उन्होंने पूर्व में जो भी घोषणा किया उसे पूरा किया है. भविष्य में भी गणिनाथ धाम का विकास किया जायेगा. यह आयोजन प्रदेश के मानचित्र तक जाय. इस तरह का आयोजन अपने आप में अनूठा है. सफलता पूर्वक 12 वां आयोजन बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि शुरूआती समय में वैश्य समुदाय ने यहां शादी विवाह का भी फैसला लिया था. इस दिशा में पहल होनी चाहिए. इसमें उनकी जहां भी जरूरत हो वे तैयार हैं. इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष टुनटुन साह, जिला पार्षद नवगछिया नंदनी सरकार, जिला पार्षद खरीक कुमकुम देवी, जिला पार्षद रंगरा शबाना आज़मी, जिला पार्षद बिहपुर घंटु सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संगठन उत्थान के मामले पर चर्चा किया गया. इस अवसर पर वैश्य महासभा ने सरकार से वैश्य समुदाय को समुचित आरक्षण देने की भी मांग की. देर शाम भक्तिमय भजनों का आयोजन किया गया. बस आयोजन में राज्य के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, मुंगेर, खगड़िया, वैशाली, पटना आदि अन्य जिलों से भी वैश्य समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. आयोजन में शंकर साह, बलराम साह आदि अन्य की भी भागीदारी रही.