नवगछिया: नवगछिया रेलवे स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गई है. मालूम हो 13 दिसंबर को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण को हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में बैठक कर विचार विमर्श किया गया था.स्टेशन रोड के दुकानदार जो रेलवे की जमीन पर लाइसेंस लेकर दुकान चला रहे है, उनके दुकानों के आगे सब्जी की दुकान लगाने पर उनके द्वारा डीआरएम व रेल मंत्री को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी. जिसके बाद नवगछिया एसडीओ के नेतृत्व में रेलवे कर्मियों की बैठक बुलाई गई थी. उसके बाद रेलवे की जमीन नापी करवा कर निशान दिया गया था और सभी को अपनी अपनी दुकान हटाने को कहा गया था. नापी के बाद कोई दुकानदार अपनी दुकान को स्वतह हटाने लगे थे. वहीं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 13 दिसंबर का दिन चुना गया है. मालूम हो कि पूर्व में भी सब्जी दुकानदारों को रेलवे की जमीन से खाली करवाया गया था, मगर खाली कराने के 4 दिन के अंदर ही अतिक्रमण की स्थिति यथावत हो गई थी. एक बार फिर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कवायद प्रशासन द्वारा की जा रही है.