नारायणपुर – प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र के बैनाडीह, करहील घाट, भवानीपुर व नगरपारा दियारा सहित अन्य जगहों पर थानाध्यक्ष सुदिन राम के नेतृत्व में सअनि अनिल सिंह, अनि दयाशंकर राय व जिला पुलिस बल द्वारा काॅबिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें नवगछिया के जिला बल भी मौजूद थे. कोसी दियारा के बहियार में बोआई व कलाय फसल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया. किसानों को बिना किसी भय के खेती बारी करने की सलाह दिया. अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत थानाध्यक्ष को मोबाइल पर संपर्क कर बताये. सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अपराधी के खिलाफ सख्त कारवाई होगी.