ici computer copy

नवगछिया : नमामि गंगे परियोजना के तहत बुधवार को भागलपुर डीडीसी अमित कुमार ने 31 मार्च तक शौचालय निर्माण कार्य का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे डीडीसी अमित कुमार ने पदाधिकारियो के साथ बैठक कर परियोजना की समीक्षा की. एसडीओ राघवेन्द्र सिंह सहित अनुमंडल के सभी छह प्रखंड के बीडीओ योजना के कोऑर्डिनेटर अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया. डीडीसी ने सभी पदाधिकारियों को 31 मार्च तक नमामि गंगे परियोजना के तहत सभी छह प्रखंडों में चिन्हित वार्ड एवं गांव को खुले में शौच मुक्त करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान रंगरा एवं इस्माइलपुर प्रखंड का ने शौचालय निर्माण कार्य संतोषप्रद पाया गया जबकि गोपालपुर , खरीक, बिहपुर, नारायणपुर प्रखंड में शौचालय निर्माण का कार्य बहुत ही धीमी गति से होने की बात सामने आई. डीडीसी ने सभी बीडीओ को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं 31 मार्च तक कार्य को पूरा करने एवं चिन्हित वार्ड एवं गांव को खुले में शौच मुक्त घोषित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, स्वेता कुमारी, डॉक्टर रत्ना श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.