★ जेई ने दिया गोपालपुर व नवगछिया थाने में आवेदन

★ थाना क्षेत्रों के सीमा विवाद के कारण अभी तक मामले कि नहीं दर्ज हो पायी है प्राथमिकी

गोपालपुर : विगत पांच दिनों में नवगछिया पुलिस चोरी के आरोप में 8 युवकों को जेल भेज चुकी है. लेकिन चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है बल्कि एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को नवगछिया हाई स्कूल के सामने फर्नीचर की दुकान में चोरी का मामला जगजाहिर हुआ था तो शनिवार को चोरों ने बिजली विभाग कार्यालय को अपना निशाना बनाया. बात सामने आई है कि अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को देर रात बिजली विभाग का ताला तोड़कर कंप्यूटर व आवश्यक दस्तावेजों की चोरी कर ली है. मालूम हो कि बिजली विभाग का कार्यालय नवगछिया अनुमंडल के अति सुरक्षित क्षेत्र में आता है.

यहां से 200 मीटर के दायरे में अनुमंडल मुख्यालय न्यायिक पदाधिकारियों के का आवासीय क्षेत्र है. ऐसे क्षेत्रों में चोरी हो जाना सोचनीय विषय है. जानकारी मिली है कि अज्ञात चोरों ने गोपालपुर व खरीक प्रखंड के कनीय अभियंता के कार्यालयों का ताला तोडकर कंप्यूटर सहित जरूरी कागजात के चोरी कर लिये जाने से हडकंप मच गया है. चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को कार्यालय खोलने के लिये पहुँचे कर्मी शंकर ठाकुर व शंकर चौधरी पहुँचे. दोनों कमरे को खुला देख कर तत्काल सहायक अभियंता ई संजीव को फोन पर सूचना दी.

चोरी की सूचना मिलते ही कनीय अभियंता ई दयाशंकर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और ततकाल गोपालपुर व नवगछिया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गोपालपुर व नवगछिया पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जानकारी ली. हालाँकि सीमा विवाद के कारण गोपालपुर व नवगछिया पुलिस को आवेदन दिया गया है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी मिली है कि कंप्यूटर और आवश्यक कागजात चोरी कर लिए जाने से आए दिन कई तरह की समस्या उत्पन्न होगी जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है. जानकारी मिली है कि कंप्यूटर में बिल संबंधित कई दस्तावेज सुरक्षित थे.

Whatsapp group Join