उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिले ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत की गूंज चीन तक सुनाई दे रही है। चीन की मीडिया में इस बात को लेकर होड़ लग गई है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारत में कौन जीतेगा। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा उन्हें दूसरी दफा पीएम की कुर्सी दिला पाएगा? फिलहाल इन अटकलों को साधने में अभी काफी वक्त बाकी है, लेकिन चीन की मीडिया में इस मुद्दे पर शर्तों का बाजार गरमा गया है। चीन में शर्त लग रही है कि क्या यूपी की वर्तमान सत्ता भावी भविष्य में भी बीजेपी को केंद्र की चाबी दिला पाएगी?

yogi-adityanath-press-conference-240_240x180_81489930818

पांच राज्यों के चुनावों के निष्कर्षों और यूपी में ‘योगी’राज को देखते हुए चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ झेन बो ने कहा, ”बीजेपी ने प्रभुत्व की उपलब्धी हासिल कर ली है, लेकिन यह अब भी निश्चित नहीं है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जीतेगी।”

चीन के सरकारी अखबार में गुरुवार को एक और विशेषज्ञ की तरफ से लिखा गया, ”मोदी 2019 के लिए होने वाले चुनावों के केंद्र में रहे हैं, इसलिए चीन को बदलाव की इस हकीकत को स्वीकार करना चाहिए कि भाविष्य में भारतीय राजनीति ऐसी होगी कि उसकी घरेलू और विदेश नीति में एक दृण और स्पष्ट नीति झलकेगी।

Whatsapp group Join