गोपालपुर : बुधवार की दोपहर को मध्य विद्यालय डुमरिया में मध्याह्न भोजन के दौरान कक्षा द्वितीय की छात्रा नूतन कुमारी से चावल परोसने के बरतन में ठेंस लग गई. इससे आक्रोशित हो नवनियुक्त महिला रसोइया रिंकी देवी ने छात्रा नूतन कुमारी को पीछे से कमीज पकड. कर गर्म सब्जी की बाल्टी में बिठा दिया. जिस कारण उक्त छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा को आनन फानन में घर पहुँचा दिया गया.

दूसरे दिन गुरुवार को इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी डा आदित्य प्रकाश को दी. विद्यालय में ताला जड़े होने के कारण सभी शिक्षक विद्यालय के सामने निजी दरवाजे पर बैठे दिखे. प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज भारती व घायल छात्रा के पिता संजय मंडल द्वारा इलाज हेतु पीएचसी लाने की जानकारी वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने दी.

छात्र मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, आशीष कुमार, शिवम कुमार, फकुनी कुमार, संतोष कुमार व प्रीतम कुमार आदि ने इस घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों व रसोइयों के तबादले की माँग की. एसडीओ डा आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट बीडीओ गोपालपुर से माँगी गई है. वैसे पूरे मामले की जाँच मैं स्वयं करूंगा.

Whatsapp group Join