प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य से भाजपा नेता डॉ नीतेश यादव ने छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। डॉ नीतेश ने कहा कि कुछ उर्दू छात्रों को सूची में नाम नही होने के कारण असंतोष है जिसे कॉलेज प्रबंधन ने जल्द दूर करने की बात कही।कॉलेज के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों को वर्ग कक्ष में पंखा नही होने से परेशानी हो रही थी जिसे प्रभारी प्राचार्य बचनदेव जी ने जल्द से जल्द पंखे लगवाने की बात कही।

डॉ नीतेश ने कहा कि नगरपारा ट्रेनिंग कॉलेज में 150 सीट के लिए 7ooo आवेदन हुआ था लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से छात्रों का दाखिला महाविद्यालय में नही हो पाया है।

डॉ. नीतेश यादव

जिसे जल्द से जल्द लेकर छात्रों को लाभांवित करें जिसपर प्रभारी प्राचार्य द्वारा 15 तक सभी सीटों पर प्रवेश ले लेने की बात कही।साथ ही पूर्वार्ध और उत्तरार्ध के छात्रों से मिलकर उनके समस्यायों को सुना और जल्द से जल्द सम्याओं को निदान कर छात्रों को लाभान्वित करने की बात प्रभारी प्राचार्य से की।