नवगछिया : बिहार का लोक आस्था का महा पर्व को लेकर बाजार सज चूका है,पूजा सामग्री की खरीददारी को लेकर नवगछिया व आसपास के इलाके के श्रद्धालुओं की भीड़ नवगाछिया बाजार में पूरे दिन लगी रही, छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु डलिया, सुप, नारियल अन्य सामान की खरीददारी कर रहे थे, डलिया व सुप, नारियल की दुकानों पर दिन भर भीर लगी रही, वहीँ कदवा भात को लेकर बाजारों में कद्दू का भाव आसमान छूने लगा है, कदवा भात को लेकर बाजार के सब्जी विक्रेता अभी से ही कद्दू का स्टॉक करने में लगे हुए हैं, वहीं पूजा सामग्री की दुकान सजने के बाद पूरा बाजार छठ पर्व की रंग में रंग गया है.