ढोलबज्जा: गुरुवार के दिन कदवा के मिलन चौक समीप, बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर करीब 10:00 बजे एक टेंपो पलट जाने से चालक समेत उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें नवगछिया ऊजानी निवासी मो० आसीन के एक पुत्र कलाम व दो पुत्री नूर जहां खातून व आसमीन खातून शामिल है. जहाँ कलाम व नूर जहां खातून के सर पर गंभीर चोट लगने से सर फट गए हैं तो आसमीन के सर व नाक फट गई है. वहीं पैना पंचायत के चंदा गाँव निवासी चालक मो० शाहजहां के बायाँ पैर घायल हो गए है.

तो साथ में आ रहे झंडापुर निवासी चालक के बहनोई मोहम्मद इबरार के भी सर पर गंभीर चोट लगी थी. टेंपो पर कुल सात लोग सवार थे. सभी बुधवार के दिन चौसा थाना अंतर्गत पैना पंचायत के चंदा गांव में अपने रिस्तेदारों के यहां एक शादी समारोह से भाग लेकर, भटगामा जीरोमाइल के रास्ते फोरलेन सडकों से होकर, नवगछिया जीरोमाइल की ओर जा रहे थे.

चालक ने बताया- गाडी तेज रफ्तार में थी. जैसे हीं मिलन चौक के पास पहुंचा तो आगे सडक के पुरब तरफ करीब 50 मीटर अर्धनिर्मित कच्ची फोरलेन सडक देख गाडी को कटे डिवाइडर से पश्चिम की तरफ निकालना चाहा जिस दौरान एकाएक ब्रेक लेने के कारण टेंपो पलट गई. और उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए.

Whatsapp group Join

सभी घायलों को कुछ ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से उठाकर स्थानीय चिकित्सकों से तत्काल उपचार कराया गया. उसके बाद सूचना मिलने पर तुरंत सदलबल के साथ पहुंचे कदवा ओपी थानाध्यक्ष बीके राय ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. चौसा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में घायल कलाम के खलेरी यानी मौसेरी बहन की कल बुधवार के दिन शादी थी जहां से वापस सभी अपने-अपने घर ऊजानी व झंडापुर जा रहे थे.