गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित पीर दरगाह पर ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से चादरपोशी के साथ शनिवार की संध्या चार बजे से दो दिवसीय हजरत पीर शाह फाजिल दाता रहमतुल्ला अलैह का उर्स मेला विधि विधान के साथ प्रारंभ हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर मिल्की के दाता माँगन शाह के छोटे भाई हैं हजरत पीर शाह फाजिल रहमतुल्ला अलैह.

वर्त्तमान मेला कमिटि के अध्यक्ष मो फरमुद खान, सचिव सादिक आलम ने बताया कि पिछले दो सौ वर्षों से भी अधिक समय से यहाँ पीर बाबा की मजार पर चादर पोशी व क़व्वाली का आयोजन किया जाता है. ग्रामीण मो रईस, मो इस्लाम, मो नुरुद्दीन, मो सईद व मो सज्जाद आदि ने बताया कि दाता के दरबार से कोई खाली नहीं जाता है. सच्चे मन से जो भी यहाँ झोली फैलाता है, हजरत पीर शाह उनकी झोली अवश्य भर देते हैं. यहाँ बिहार के कोने -कोने से व झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के जायरीन अपनी मन्नत पूरा होने पर चादर पोशी करने व जियारत करने आते हैं.

इस अवसर पर भव्य मेले के साथ मुजफ्फरपुर व बनारस के मशहूर कलाकारों द्वारा कव्वाली का शानदार गायन किया जाता है. गोपालपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह स्वयं अपने सहयोगियों एएसआई क्रमशः ओमप्रकाश सिंह, नजीबुल्ला खान व दर्जनों सशस्त्र बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे. गोपालपुर गोपालपुर बीडीओ प्रियंका ने भी मेला का निरीक्षण किया. परन्तु मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ढूँढने पर भी बीडीओ को नहीं मिले.

Whatsapp group Join