रिलायंस जियो की तरफ से सस्ती मोबाइल इंटरनेट डाटा स्कीम लांच करे के बाद अब एयरटेल, BSNL, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां भी मुकाबलो में आ गई हैं।

रिलायंस जियो की तरफ से सस्ती मोबाइल इंटरनेट डाटा स्कीम लांच करे के बाद अब एयरटेल, BSNL, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां भी मुकाबलो में आ गई हैं। रिलायंस जियो के साथ टक्कर लेने के लिए BSNL अब सिर्फ़ 9 रुपए में महीने भर तक अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनैट सर्विस दे रहा है।
2MBPS की मिलेगी स्पीड
BSNL की तरफ से पेश किए गए ऑफर में 1 GB डाटा खत्म होने तक इंटरनैट की स्पीड 2MBPS रहेगी। इस के बाद 1MBPS की स्पीड मिलेगी। BSNL ग्राहकों के लिए यह ऑफर लागू किया जा चुका है। रिलायंस जियो की तरफ से सस्ता इंटरनैट पेश करने के कारण BSNL के लिए ग्राहकों को अपने साथ बनाई रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।
काल फ्री सर्विसः
BSNL ने फ्री काल की सुविधा भी दे रखी है। इस सुविधा के मद्देनज़र ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। BSNL के जनरल मैनेजर दीन दयाल तोषनीवाल ने दावा किया है कि 9 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनैट सुविधा देश भर में कोई भी दूरसंचार कंपनी नहीं दे रही है। BSNL ने निजी मोबाइल संचालकों और ख़ुद की सुविधा की तुलना करनी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके लिए चार्ट बनाया है, जिस में दूसरी कंपनियों के डाटा टैरिफ और उन की कीमत को दिखाया है।