बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएल परिवारों से आने वाले मरीजों को तोहफा दिया है. अब अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बीपीएल मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. बता दें कि अभी सरकारी अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस के लिए 1450 का शुल्क देना पड़ता है.

images

 पर अब बीपीएल मरीज के डायलिसिस में जो भी खर्च होगा अब उसे सरकार देगी. जिसमे पुरे खर्चे का 60% केंद्र सरकार तथा 40% राज्य सरकार वहन करेगी. अभी हमारे राज्य बिहार में 8 करोड़ की आबादी बीपीएल में आती है. अभी डायलिसिस की सुबिधा 17 जिला अस्पताल में उपलब्ध है और 7 अस्पतालों में जल्द ही शुरू होने जा रही है.

इसके साथ ही बाकी बचे 14 जिला अस्पतालों में भी राज्य स्वास्थ्य समिति ने डायलिसिस मशीन लगाने के लिए टेंडर निकाला है. जिसके तहत रोहतास, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर, नवादा और पूर्णिया के जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीने लगायी जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि गरीब मरीजों को अगले वित्तीय वर्ष से डायलिसिस की मुफ्त सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस पर अंतिम निर्णय ले लिया है.