10 naugachia prkhand mukhyaly me dharna prdrasn

नवगछिया  :  शुक्रवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की नवगछिया इकाई द्वारा कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया अपनी मांगों में उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आलोक में राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए,  राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए,  नियोजित शिक्षकों की तरह सेवाशर्त पूर्णता नियोजित शिक्षकों के लिए लागू कर अविलंब प्रकाशित किया जाए, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ 1 जुलाई 2015 से दिया जाए, सभी टीईटी प्रशिक्षित शिक्षक को योगदान की तिथि ग्रेड पे के साथ प्रशिक्षित वेतन दिया जाए, सभी स्नातक योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों के प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के प्रावधान तिथि से हियर स्नातक ग्रेड में सम्मिलित किया जाए, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाई जाए,  सातवें वेतन आयोग का लाभ राज्य कर्मी के तर्ज पर पूर्णता नियोजित शिक्षकों को देना सुनिश्चित किया जाए,  एवं सभी शिक्षक को एक छिक स्थानांतरण किस विधा दी जाए सेवा निरंतरता अविलंब लागू किया जाए, टोन स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए, माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार हेतु राज्य के अंदर बाहर निजी संस्थाओं से प्रशिक्षण हेतु संवैधानिक अवकाश देने हेतु सभी जिला को आदेशित किया जाए, अनुकंप्पा आधारीत नियोजन हेतू प्रशिक्षण की वाध्यता समाप्त की जाए, शिक्षकों को व्यक्तिगत ऋण देने हेतु बिहार ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, पीएनबी बैंक आदि बैंक के प्रबंधक अब को निर्देशित किया जाए, वेतन भुगतान मां के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित हेतू अग्रिम नीधी सभी जिले में उपलब्ध कराया जाए, शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों को भी सवाल प्रशिक्षित शिक्षक की बढती सुविधा मुहैया कराई जाए, सत्र 17 – 18 के लिए छात्र छात्राओं को पाठ्यपुस्तक बात 17 तक उपलब्ध कराया जाए, आरटीआई के अधिनियम के तहत शिक्षक एवं वर्ग कक्ष की उपलब्धता भरत एक विद्यालयों में सिंह सुनिश्चित किया जाए, दक्षिता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा मुक्त नहीं किया जाए तथा जीविका दीदी द्वारा विद्यालय निरीक्षण से मुक्त रखा जाए, इनीं सब बातों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सभी शिक्षकों ने धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ज्ञानचंद्र ज्ञानी, सचीव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष उतम कुमार, सक्रिय सदस्य जयनाथ यादव ने व अन्य कई शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन को संभोधित किया.