दिल्ली : अगर आप कहीं घुमने का मन बना रहे हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं हैं. अब आप बिना पैसे के हिं IRCTC के तहत टिकेट बुक करवा सकते हैं. बता दे की अब रेल यात्री यात्रा करने से पहले अपने रेल टिकट को उधार में बुक करा सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने इस सर्विस को इसी महीने शुरू किया है.

जानकारी के अनुसार आई.आर.सी.टी.सी. ने ‘बुक नाओ पे लेटर’ स्कीम के तहत इस सुविधा को लांच की है. इसी महीने शुरू हुई इस नई स्कीम के तहत कोई यात्री यात्रा से पांच दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर पेमेंट कर सकता है. इसके लिए उसे 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा.

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने कहा, ‘यह सेवा यात्रियों को पैसे की चिंता किए बिना तुरंत टिकट बुक कराने की सुविधा देती है. करीब 50 लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर भी चुके हैं. खबर हैं की अगर कोई टिकेट बुक करवाने के 14 दिन बाद तक पैसे जमा नही करता तो उसके ऊपर फ़ाईन भी लगेगी. और तब तक उसे आगे टिकट बुक करने नहीं दिया जाएगा जब तक वो बकाए पैसे को जमा नहीं कर देता. बार-बार इस तरह का डिफॉल्ट करने वाले लोगों को अकाउंट कैंसिल कर दिया जाएगा. बता दें की आईआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले किस यूजर को कितने रुपये तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा.

Whatsapp group Join