बिहपुर में घायल युवक

26bihpur2

बिहपुरर: बिहपुर रेलवे स्टेषन के पश्चिमी जमालपुर ढाला के पास रविवार को चलती डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक युवक का एक पैर कट गया।वहीं घटना की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद व आरपीएफ ओपी के प्रभारी मन्नू तिवारी ने घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा।वहीं घायल युवक के परिजन बेहतर ईलाज के लिए उसे भागलपुर ले गए। युवक की पहचान प्रखंड के मड़वा निवासी कैलाश्  चैधरी के 25वर्शीय पुत्र मिथुन चैधरी के रूप में हुई। घायल को पहले बिहपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया गया।जहां डाक्टर तो दूर वहां एक अदद स्वीपर के अलावा कोई नहीं था।वहीं जब रेल थानाध्यक्ष ने घायल को इूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए मौजूअ कर्मी से स्ट्रेचर मांगा तो उक्त कर्मी ने स्ट्रेचर लेने के लिए थानाध्यक्ष से पहले लिखित पेपर मांग लिया।जिस कारण उक्त कर्मी ने घायल के लिए उन्हें स्ट्रेचर तक नहीं दिया। अस्पताल का यह हाल व व्यवस्था उसके उपयोगिता पर ही सवाल उठाता है कि आखिर यहां कौन आएगा और किसका ईलाज होगा?