IMG_20170315_7318

नारायणपुर: पुष्पराज कुमार @आज कंप्यूटर का ज्ञान के बिना जिंदगी अधूरा है मानव को एक कुशल व्यक्ति होनी चाहिए । यह केंद्र डी.सी अलार के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया । उक्त बातें भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड में बिहार कौशल विकास का उद्धाटन करते वक्त बोले। मौके पर मौजूद बिहपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि समाज में लड़की पीछे इसलिए है क्योंकि संवाद कैसे करना है उसी उद्देश्य को लेकर बिहार सरकार के द्वारा लोगो को कैसे कौशल विकास करना है खास कर लड़कियो की ओर इशारा किया। राज्य समन्वयक पदाधिकारी सह बी.आर.सी.एम. के मैनेजिंग डायरेक्टर ई. रवि रजक ने बताया कि ये कार्यक्रम पहले महाराष्ट्र में शुरुआत हुई उसी से प्रभावित होकर बिहार सरकार ने यह कार्यक्रम बिहार में शुरुआत की गयी। यह कार्यक्रम तीन महीने में तीन तरह की प्रशिक्षण दी जायेगी जिसमे पहला कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा दुसरा किसी नौकरी के लिए साक्षाकार में कैसे अपनी को पेश करना है मुख्यत: कहा जाये की बोलचाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा तीसरा सॉफ्ट स्किल कोर्स में व्यावहारिक कुशलता के माध्यम से जॉब के लायक बनाया जायेगा। कोर्स समाप्ति के उपरांत सर्टिफिकेट मिलेगा, भविष्य में इस कार्यक्रम में भाग लिए हुए को वरीयता दी जायेगी वही केंद्र स्तर पर टॉप छात्र व छात्रा को एक लेपटॉप केंद्र के द्वारा व जिलाधिकारी के हाथों दी जायेगी की बाते कही। वही बिहपुर के अंचलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा ये कार्यक्रम काफी सराहनीय है इसके लिए मैं नीतीश कुमार को तहे दिल से स्वागत करता हूँ। इस मौके पर आईरा के जिलाध्यक्ष राजेश भारती, सृष्टि डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव पुष्पराज कुमार, केंद्र समन्वयक संजय कुमार, अभिषेक कुमार, कुमार गौरव, गौतम कुमार, अमित कुमार, दिलखुश कुमार, मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।