Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने की छूट दी है जो दो विषय के अलावा अंग्रेजी में भी फेल हो गए हैं। गौर हो कि इस बार काफी संख्या में छात्र अंग्रेजी में फेल हुए हैं। ऐसे छात्र एक और दो विषय में भी फेल हो गए हैं। इन छात्रों को कंपार्टमेटल में शामिल नहीं होने का डर है। लेकिन बोर्ड ने इन छात्रों को स्पष्ट किया है कि अंग्रेजी के साथ दो विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल दे पाएंगे।

बोर्ड के अनुसार अंग्रेजी अनिवार्य विषय में नहीं है। इस कारण अंग्रेजी के लिए यह छूट बोर्ड ने दी है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को जारी किया गया था। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया। इस बार के रिजल्ट में सिमुलतला के छात्रों का दबदबा कायम रहा। मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 रैंक पाने वाले बच्चों की संख्या 23 है जिसमें अकेले सिमुलतला से 16 बच्चे हैं।

Whatsapp group Join