बिग बॉस में रोजाना किसी टकरार, लड़ाई जैसी खबरें सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार बिग बॉस के घर में शादी के जश्न की खुशखबरी भी सामने आई है। बिग बॉस की कन्टेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की शादी होने वाली है और मोनालिसा बिग बॉस के घर में ही शादी करेंगी। मोनालिसा अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत राजपूत से शादी करेंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खबरों की मानें तो पहले विक्रांत अपनी मंगेतर मोनालिसा के बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन फिर उन्हें बिग बॉस के घर में शादी करने का ऑफर मिला। जिसके लिए वह राजी भी हो गए।
यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में शादी होने जा रही है। इसके पहले भी बिग बॉस के घर में सारा खान की शादी हो चुकी है।
‘दंगल’ की जायरा को मिल रही धमकियां, समर्थन में आया बॉलीवुड और खेल जगत
मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदीकियों से परेशान थे विक्रांत
बीच में मोनालिसा और उनके मंगेतर विक्रांत के बीच टकराहट की खबरें भी सामने आई थी। दरअसल, विक्रांत घर के अंदर मोना और मनु पंजाबी की इंटीमेसी से परेशान थे।
एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया था कि वह मोना के व्यवहार से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सगाई हो चुकी है और हम शादी भी करने वाले थे। लेकिन अब मुझे शादी के बारे में विचार करना पड़ रहा है। मैं अब कन्फ्यूज्ड हूं।
हांलाकि उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे पता है कि ‘बिग बॉस’ के घर में जो भी हो रहा है वह सिर्फ ड्रामा है। बाहर आने पर सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा ‘लेकिन जो भी बिग बॉस के घर में हो रहा है वो सब मेरे परिवार के लिए देखना इतना आसान नहीं है।’ विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं। मोनालिसा और विक्रांत ने साथ में कई फिल्में भी की हैं।