भीषण ठंड एवं कोहरे से अभी निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। नमी की मात्रा 90 फीसद से अधिक के साथ हवा की गति सामान्य रही तो कोहरे की मोटी चादर में रविवार को भी पूरा जिला लिपटा होगा। नए साल का जश्न लोगों को ठंड एवं कोहरे के बीच में ही मनानी पड़ेगी।

हालांकि शुक्रवार को सुबह पश्चिमी हवा की गति थोड़ी तेज होने की वजह से कोहरा जल्द ही समाप्त हो गया और चमक के साथ धूप निखर आई। लोगों ने हवा सामान्य हो जाने के कारण धूप का खूब आनंद लिया। सैंडिंस कंपाउंड एवं जयप्रकाश उद्यान में सुबह-शाम घुमने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखा गया। धूप तेज होने के बाद भी पश्चिमी हवा के कारण अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान मामूली गिरावट ही दर्ज की गई।

मौसम पूर्वानुमान

Whatsapp group Join

बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति यूं ही बनी रहेगी। पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में तापमान में और गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है।