12 nauaachia nirikshan karte premkumar

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने शुक्रवार की दोपहर को अपने सहयोगियों के साथ इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया |बिंद टोली स्थित स्पर संख्या नौ के अप स्ट्रीम में हो रहे कटाव को देखने के दौरान उन्होंने कहा कि कटाव की स्थिति बड़ी भयानक है|बिंद टोली के ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि हमलोग घर कटने के बाद पिछले नौ वर्षों से तटबंध पर रह रहे हैं |लेकिन अभी तक हमलोगों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है |गाँव के बचे भाग पर कटाव का खतरा मँडरा रहा है |लेकिन विभाग के अभियंताओं द्वारा गाँव को बचाने का कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है |इस्माइलपुर स्थित आदर्श ग्राम पश्चिमी भिट्ठा के ग्रामीणों ने
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार को बताया कि वरीय अभियंताओं की मिली भगत से स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में ठीकेदार बोलबम कंसट्रैक्शन कंपनी द्वारा जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी भरने व दोयम दर्जे का कटाव निरोधी
कार्य करने की शिकायत की |पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ,पंचायत समिति  सदस्य खंतर मंडल व उमाकांत यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के सामने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई राजू सिंहा के समक्ष आरोपों की बौछार लगा दी |प्रेम कुमार ने इस्माइलपुर के पाँच ग्रामीणों व अधीक्षण अभियंता को शाम में सर्किट हाउस में बातचीत हेतु बुलाया |