नारायणपुर – – प्रखंड के शक्ति पीठ महवागढ आशाटोल चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित भागवत कथा के सातवें दिन वृंदावन से पधारे कथावाचक  पंडित देव कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण रूक्मणी की कथा सुनाई .जिसमें नारायणपुर, पहाड़पुर, तेलडीहा, रायपुर, मनोहरपुर, भोजुटोल, कुशहा, मधुरापुर, शाहपुर चौहद्दी सहित अन्य गाँव से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े .

वहीं विधायक बर्षा रानी ने पंडित को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया . साथ ही उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण करने से मानव का कल्याण होता है. मेला मालिक मणिक पहलवान ने बताया कि पाँच अप्रैल से सात अप्रैल तक नाट्य मंचन एवं  कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा .वहीं महवागढ एवं नगरपारा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में अष्टमी पूजा अर्चना को लेकर महिला व्रती खोइछा भरने को लेकर तांता लगा रहा.  वहीं मेला समिति अध्यक्ष मुखिया बैरिष्टर सिंह ने बताया कि पाँच अप्रैल से सात अप्रैल तक जागरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा दोनों मेला में कायॆक्रम को सफल बनाने  को लेकर गणमान्य ग्रामीण  व युवाओं  का सराहनीय योगदान रहा है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, वरीय राजद नेता नंदु यादव, मुखिया नरेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि सह राजद अध्यक्ष केदार शर्मा, अक्षय लाल शर्मा, सलीक शर्मा, भवेश शर्मा, नीतु शर्मा , दिलीप शर्मा, निराला पासवान सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.