दिल्ली से आई एविएशन बिज लैब की टीम का मानना है कि अगर भागलपुर हवाई अड्डा का विकास हो जाए तो 18 से 70 सीटर तक विमान उड़ सकती है। टीम ने हवाई अड्डा का निरीक्षण करने के बाद डीएम से मिला और हवाई अड्डा के विकास के लिए प्रस्ताव दिया।

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि टीम द्वारा हवाई अड्डा का विकास करने के लिए प्रस्ताव मिला है। करीब डेढ़ सौ करोड़ में हवाई अड्डा का विकास करने की बात कही गयी है। प्रस्ताव पर मंतव्य लेने के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यालय से सहमति मिलने पर स्मार्ट सिटी के फंड से हवाई अड्डा का विकास किया जा सकता है। डीएम ने बताया कि टीम के पास पूर्व का अनुभव है।

टीम के सदस्यों का कहना है कि दूसरे राज्यों में इतनी जगह में ही 70 सीटर विमान का परिचालन हो रहा है। यह निजी एजेंसी है। एजेंसी के निदेशक ने बताया कि हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया। यहां से विमान उड़ान भर सकती है। प्रशासन से अनुमति मिलने पर हवाई अड्डा का विकास किया जाएगा। एजेंसी को दूसरे राज्यों में काम करने का अनुभव है। इसके पूर्व जिला प्रशासन के आग्रह पर हवाई अड्डा की चारदीवारी और लाउंज बनाया गया था। बीएमपी को बटालियम भी रखा गया है।

Whatsapp group Join