photo0573
भागलपुर। भागलपुर में जल्द ही अर्बन हाट बनेगा। इसमें रेशमी कपड़ों की प्रदर्शनी व बिक्री होगी। इसके लिए केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा है। विकास आयुक्त ने बिहार सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि प्रस्ताव के साथ जमीन चिह्नित करके भेजें ताकि अर्बन हाट को जल्द से जल्द विकसित किया जा सके। हाट के खुलने से स्थानीय बुनकरों व व्यवसायियों को काफी फायदा होगा। सिल्क सिटी के दिन बहुरने लगेंगे।

भागलपुर व हरियाणा का चयन

देश में मात्र दो जगह अर्बन हाट बनने हैं। पहले स्थल के रूप में भागलपुर को चुना गया है। जबकि दूसरा हरियाणा में बनेगा।

सिल्क के विकास की टटोली थी संभावना

बीते दिनों वस्त्र मंत्रालय की सचिव रश्मि वर्मा एवं विकास आयुक्त आलोक कुमार ने भागलपुर का दौरा कर यहां सिल्क के विकास की संभावना टटोली थी। कपड़ा मंत्रालय का यह कदम उसी कड़ी का हिस्सा है।

Whatsapp group Join

पुराना गौरव लौटाने का दिया था सुझाव

उस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने भागलपुर को सिल्क सेंटर के रूप में विकसित करने व इसका पुराना गौरव लौटाने का सुझाव दिया था।

तीन बार लगाएं सिल्क मेला

कपड़ा मंत्रालय ने प्रमंडलीय आयुक्त के सुझाव को आधार बनाकर कहा है कि फिलहाल सिल्क के प्रचार-प्रसार के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय में साल में दो से तीन बार सिल्क मेला लगाएं। इस मेले का आयोजन मंत्रालय की ओर से किया जाएगा।

क्या है अर्बन हाट

यह एक ओपेन बाजार की तरह होगा। जिसमें सिल्क के वस्त्रों की प्रदर्शनी व बिक्री होगी। भागलपुर समेत देश के विभिन्न इलाकों के व्यवसायी यहां से कपड़ा खरीद सकेंगे। इसके खुलने से सिल्क सिटी का गौरव बढ़ेगा। स्थानीय बुनकरों व व्यवसायियों को भी फायदा होगा।

एक माह के अंदर भेजेंगे प्रस्ताव : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वे भागलपुर में सिल्क के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। अर्बन हाट को लेकर होली के बाद विशेषज्ञों के साथ बैठक की जाएगी। चूंकि यह स्थाई हाट होगा इसलिए इसके लिए जल्द जगह चिह्नित कराई जाएगी। एक महीने के अंदर बिहार सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। उन्होंने बागबाड़ी में अर्बन हाट खोले जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।