ईद के मौके पर पूरे भागलपुर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। धार्मिक स्थलों पर सादे लिवास में पुलिस, चौकीदार और दफादार की तैनाती की गयी है। ईद के दिन और पूर्व में भी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने की हिदायत दी गयी है। सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भागलपुर में 224 और कहलगांव अनुमंडल में 81 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति 15 जून से 18 जून तक के लिए की गयी है।

तातारपुर मस्जिद में नमाजियों के एकत्रित होने के कारण लोग बीच सड़क पर बैठकर नमाज अदा करते हैं। जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। इसको देखते हुए नमाज अदायगी के समय विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। नमाज स्थलों की तरफ जाने वाली संपर्क पथों पर यातायात नियंत्रित करने की विशेष व्यवस्था होगी। साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp group Join