भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में कुदरत ने कहर बरपाते हुए एक महिला समेत तीन लोगों की जान ले ली। दरअसल आंधी तूफान के दौरान ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

पीरपैंती में खेत से लौट रही खोसालपुर नवटोलिया की मंती देवी (35) और खवासपुर उत्तर टोला के नरेश यादव(50) की मौत शनिवार दोपहर को ठनके की चपेट में आने से हो गयी। मंती देवी के साथ घास लेकर आ रही उनकी बेटी सुजीता(10) ठनके के झटके से बेहोश हो गयी। जबकि सन्हौला के भवानीपुर गांव का युवक मो. नबाव(18) की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मंती देवी के पति बुच्ची मंडल और उसके बेटे घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव के लोग भी भारी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए।

वहीं खवासपुर उत्तर टोला के नरेश यादव घटना से कुछ देर पहले ही भैंस चरा रहे थे। वहीं भैंस चरा रहे सुबोध यादव भी झटके से घायल हो गया है। घायल का इलाज किया जा रहा है। घर में मातम पसरा है। पंचायत सेविका बेबी देवी ने बताया कि घायल बच्ची का गांव में ही इलाज कराया गया है। अब उसे होश आ गया है।

Whatsapp group Join

सन्हौला में युवक की मौत:
सन्हौला प्रखंड के भवानीपुर गांव में ठनका की चपेट में आने से मो. नबाब (18)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों में बताया कि दोपहर में अचानक कड़ाके की आवाज से वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अमदण्डा पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा दिया।