एसएम कॉलेज रोड में गणित की कोचिंग चलाने वाले निलेश कुमार ने अपने पुराने छात्र सोनू यादव और उसके साथी श्रवण यादव व रमन यादव पर अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती वसूलने का आरोप लगाया है। निलेश ने इसे लेकर बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तीनों आरोपी नवगछिया स्थित परबत्ता थाना के जगतपुर के रहने वाले हैं, वहीं निलेश सुपौल जिले के वीणा गांव के रहने वाले हैं।निलेश का कहना है कि 11 जुलाई को सुबह 11:10 बजे सोनू अपने साथियों के साथ कोचिंग में आया और बोला कि उसकी चार पहिया वाहन खराब हो गई है।

मिस्त्री बुलाने के लिए उसने निलेश से बाइक मांगी। निलेश ने उसे बाइक दे दी। 1:15 बजे दोपहर में वे लोग वापस लौटे और निलेश से कहा कि उनकी बाइक लेकर उसका आदमी बरारी चला गया है, इसलिए वे उनके साथ गाड़ी से चलकर बाइक ले आएं। निलेश उनके साथ गाड़ी में बैठ गए। विक्रमशिला पुल से आगे बढ़ने पर निलेश ने पूछा कि वे लोग उन्हें कहां ले जा रहे हैं।

इतना सुनते ही सोनू और श्रवण ने निलेश को पिस्तौल सटाकर उसके मोबाइल और पर्स छीन लिये। साथ ही धमकी दी कि ज्यादा बोलने पर मारकर पुल के नीचे फेंक देगा। वहां से आगे बढ़ने पर निलेश के पर्स से दो हजार निकालकर गाड़ी में उसने पेट्रोल भराया और बांकी बचे पांच सौ सोनू ने अपने पास रख लिया। उसके बाद सोनू ने धमकी देकर नीलेश से तुरंत उसके पिता के एकाउंट में दो लाख भिजवाने को कहा।

Whatsapp group Join

सोनू ने अपने मोबाइल से निलेश को पिता से बात कराई। निलेश का कहना है कि उनके पिता ने सोनू के पिता के यूको बैंक के एकाउंट में दो लाख रुपये भेज दिये और तीन लाख 30 अगस्त तक देने की धमकी देकर 11 जुलाई की ही शाम में निलेश को उनलोगों ने छोड़ दिया। कोचिंग में लगे सीसीटीवी में आरोपी के आने-जाने का फुटेज कैद हो गया है। सोनू 2012 में निलेश के कोचिंग में पढ़ता था।