एसडीपीओ के क्राइम मीट में दिया गया सख्त निर्देश

Picture-145

नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. होली त्यौहार के मद्देनजर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि  होली में पीने पिलाने की नियत रखने वाले लोगों लोगों के धर पकड़ के लिए खास अभियान चलाएं. और पीने पिलाने का साजो सामान इकट्ठा करने वाले लोगों को समय से पूर्व ही घर पकड़ कर लें. अपराध गोष्ठी में चर्चा की गई की शराबबंदी के बाद यह पहली होली है.  शराब के अभाव में लोग भांग का सेवन कर उपद्रव मचाने की मंशा पाले होंगे. अपने-अपने क्षेत्रों में जिस जगह पर भी भांग बेचे जाते हैं वैसे दुकानों को चिन्हित कर भांग बेचने पर प्रतिबंध लगा दें और गुपचुप भांग खाने वालों पर भी नजर रखें. होली में जबरन रंग लगाने वालों, नशा करने वाले लोगों और डीजे बजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने सभी थानाध्यक्षों बावरी पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. सभी थानाध्यक्षों को जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है. मासिक समीक्षा में बात सामने आई है कि कुछ थानाध्यक्ष कांडों के निष्पादन में सुस्ती बरत रहे हैं. ऐसे थानाध्यक्षों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने अन्यथा कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है. पुलिसकर्मियों को सघन गस्त करने जघन्य वारदातों के मामले में फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की भी सलाह दी गई है.  अपराध गोष्ठी में बिहपुर व नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर के अलावे सभी थानाध्यक्षों की उपस्थिति देखी गई.