22 naugschia bal bharti 2

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में बुधवार को विद्यालय सभागार में स्काउट गाइड के संस्थापक मिस्टर बेडन पावेल एवं लेडी बेडन पावेल के जन्मदिवस पर चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया. जिसको लेकर विभिन्न विद्यालयों में भी चिंतन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश प्रसाद मवंडिया, संयुक्त सचिव शिबू पंसारी, प्राचार्य राजीव प्रसाद, प्रशासक डी पी सिंह, प्रशिक्षक मुकेश आजाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों ने उपस्थित सभी अधिकारियों के समक्ष पावेल के जन्म दिवस के मौके पर केक काटकर जन्मदिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. इसके बाद बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. द्वितीय सोपान में उत्तीर्ण 144 छात्र-छात्राओं को अधिकारियों के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अजय कुमार  रूंगटा ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों में अनुशासन एवं सेवा भाव पैदा करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश आजाद एवं विकास पांडे का योगदान रहा.