Naugachia.com : आखिर वो दिन आ ही गया जिसका हम सब लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाली फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग के दूसरे भाग बाहुबली-2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बाहुबली-2इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का पहला भाग बाहुबली: द बिगिनिंग 2015 में रिलीज़ हुआ था और उसने सफलता के नए आयाम स्थापित किये थे। फिल्म अपने साथ एक बड़ा सवाल छोड़ गई थी, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब के लिए लोग दो साल से बाहुबली-2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बाहुबली-2 देशभर मे 6500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जा रही है। आइये देखें क्या बाहुबली-2 हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है।

कहानी:

जैसा कि फिल्म के पहले भाग में दिखाया गया, बाहुबली(प्रभास) को महिष्मति का नया राजा घोषित किया जाता है। शपतग्रहण समारोह से पहले बाहुबली को लोगों कि समस्याओ को जानने और समझने के लिए राज्य की यात्रा पर भेज दिया जाता है।

Whatsapp group Join

अपनी यात्रा के दौरान बाहुबली कुंतला राज्य पहुचता है, जहाँ उसकी मुलाकात देवसेना(अनुष्का शेट्टी) से होती है। बाहुबली देवसेना को दिल दे बैठता है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। शादी करने और उसे अपनी रानी बनाने के लिए बाहुबली, देवसेना को महिष्मति ले आता है।

कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है

जब शिवागामीअचानक ही भल्लाल्देव को महिष्मति का नया राजा नियुक्त कर देती है। साथ ही, बाहुबली और देवसेना को महिष्मति राज्य छोड़ने का निर्देश देती है। इसके पीछे क्या कारण है, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इन दोनों सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

स्टार-कास्ट की परफॉरमेंस:

बाहुबली-२ 100% प्रभास की फिल्म है। फिल्म के हर एक फ्रेम में वह पूरी तरह छाए हुए है। बाहुबली ने प्रभास को भारत के बड़े एक्टर्स की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। खुद प्रभास के लिए भी आगे इस तरह का कुछ करना आसान नहीं होगा।

अनुष्का शेट्टी ने भी शानदार अभिनय किया है। फिल्म के पहले भाग में वह छाई हुई है। प्रभास के साथ उनका रोमांस दर्शनीय है। अनुष्का की ख़ूबसूरती आपको उनका कायल बना देगी।

राणा दग्गुबती ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। एक पाखंडी राजा के किरदार में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया है। फाइट सीन में उन्होंने प्रभास को खूब टक्कर दी है।

बाहुबली-1 की तरह रामय कृष्णन ने शिवागामी के किरदार को नई ऊचाई दी है। उनके अभिनय में एक सच्चाई और गहराई है। सत्यराज और नस्सर ने काबिले-तारीफ काम किया है। तमन्ना भाटिया को फिल्म में ज्यादा जगह नहीं मिली है। कुल मिलाकर सभी एक्टर्स ने अपनी अभिनय से फिल्म में चार-चांद लगा दिए हैं।

डायरेक्शन:

बाहुबली: द बिगिनिंग ने राजामौली को भारत ही नहीं, विश्व के बड़े Filmmakers में शामिल कर दिया था। राजामौली की सबसे बड़ी ख़ूबी ये है कि वो एक भावनात्मक फिल्म को एक एंटरटेनिंग मूवी में तब्दील कर सकते हैं। बाहुबली-२ एक नमूना है, राजामौली की मास्टरक्लास का। उन्होंने एक बार फिर ये साबित किया है कि भारतीय सिनेमा के बाकि डायरेक्टर्स उनके आगे बच्चे हैं। राजामौली ने फिल्म के हर फ्रेम पर अपना 100% दिया है। फाइट सीन और इमोशनल सीन्स में राजामौली की मेहनत साफ़ दिखती है। राजामौली का कहानी कहने का तरीका आपको अपनी सीटों से चिपके रहने पर मजबूर कर देता है।

म्यूजिक:

फिल्म का संगीत अच्छा है। प्रभास और अनुष्का पर फिल्माए गए दोनों गीत बेहतरीन हैं। बैकग्राउंड स्कोर दमदार है और फिल्म के फाइटिंग सीन्स के साथ सिंक करता है। फिल्म के कुछ हिस्सों में बैकग्राउंड स्कोर आपके रोंगटे खड़े कर देता है।

क्यों देखें

स्टार-कास्ट के सभी मेम्बेर्स की शानदार पेर्फ़ोर्मंस के लिए।राजामौली के ज़बरदस्त डायरेक्शन के लिए।प्रभास और अनुष्का की शानदार केमिस्ट्री के लिए।फिल्म को शानदार तरीके से सेटअप किया गया है। इंटरवल सीक्वेंस आपके रोंगटे खड़े कर देगा।शानदार फाइटिंग सीक्वेंस: फिल्म के फाइटिंग सीक्वेंस बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देते है।सिर्फ फिल्म की भव्यता के लिए इसे देखा जा सकता है, क्यूंकि इस तरह की फ़िल्में सालों में एक बार बनती हैं।

क्यों न देखें:

अगर आप रोमांस एंड कॉमेडी के फेन नहीं है, तो फिल्म का पहला हिस्सा आपको निराश कर सकता है। सबसे बड़े सवाल का जवाब आपको फिल्म के दूसरे भाग में मिलेगा।फिल्म काफी प्रेडिक्टेबल है। ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ का सस्पेंस भी प्रेडिक्टेबल है और आप ठगा हुआ सा महसूस कर सकते हैं।पूरी फिल्म में VFX का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। हालांकि VFX दर्शनीय है, पर कहीं-कहीं फिल्म की स्टोरी पर भारी पड़ते है।फिल्म का क्लाइमेक्स उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। ये इसलिए भी लग सकता है, क्यूंकि आप फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीद करते हैं।

रेटिंग:

कुछ कमियों को नकार दिया जाये तो बाहुबली-2 एक शानदार फिल्म है। इस तरह की दर्शनीय फ़िल्में साल में एक बार बनती हैं। हमारा दर्शकों से विशेष अनुरोध है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ इस फ़िल्म को एन्जॉय करें।

हमारी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 stars. जहां तक बॉक्स-ऑफिस की बात है, बाहुबली-2 सफलता की नई इबारत लिखेगी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।