
नवगछिया: नवगछिया रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुमंडलीय पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. जिसमें नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु, रेल थाना प्रभारी रेल थाना प्रभारी भोला महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी रामविलास दास, लालबिहारी साह,सिविल इंजीनियर नवगछिया रेलवे मौजूद थे. बैठक में रेलवे स्टेशन की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु विचार विमर्श किया गया, मालूम हो कि 25 और 26 नवंबर को रेलवे की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराना था मगर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण का मामला स्थगित कर दिया गया था. इन्हीं सब बातों को लेकर शुक्रवार को बैठक बुलाई गई, अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन की नापी व निशान देने का काम एक सप्ताह में पूरा कर अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देश दिया वहीं एसडीओ ने बताया कि रेलवे के अतिक्रमण जमीन पर पहले से भादवि की धारा 133 चलाया जा चुका है.