नवगछिया : खगड़िया जिले के पौरा निवासी लोक गायक सुनील छैला बिहारी के भाई अपहृत किसान अनिल सिंग के अपहरण के तीन दिन बाद नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी अध्यक्ष कौशल कुमार के द्वारा रविवार की देर रात्रि करीब 9 बजे बरामद कर लिया गया. ज्ञात हो की विगत 12 जनवरी की शाम करीब 5 बजे कुछ अपराधियों के द्वारा लोक गायक छैला बिहारी के भाई अनिल सिंह का खेत जोतने के दौरान अपहरण कर लिया गया था.

वहीं गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर को जानकारी दिया की खेत जोतने के क्रम में अपहरण होने के सुचना के बाद सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था जिससे 72 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.

जानकारी मिली है कि रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग चौक के पास अनिल सिंह पुलिस के गश्ती वाहन के समीप आया और पुलिस को अपना परिचय दिया. इसके बाद रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष अनि से अनिल सिंह से सघन पूछताछ की और पूरी तसल्ली हो जाने के बाद अनिल सिंह के बरामदगी की सूचना खगड़िया पुलिस को दी. तेजाब अनिल सिंह रंगरा थाने में ही रखा गया था. बताया जा रहा है कि किसान के अपहरण में खगड़िया जिले के अपराधियों के साथ-साथ नवगछिया पुलिस जिला के भी अपराधियों की संलिप्तता है.

अपहरणकर्ता को पहचानने से किया इनकार

गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने अनिल सिंह की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया की बरामद अपहत अनिल सिंह नें बताया की बीते तीन दिनों से कुछ अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के द्वारा अनजान जगहों पर ले जाकर रखा जा रहा था और प्रत्येक घंटे अपना एक जगह से दुसरे जगह अपना ठिकाना बदल रहा था लेकिन जब रविवार की देर शाम अपराधियों के द्वारा अनिल को कुर्सेला के तरफ से नवगछिया की तरफ ले जाया जा रहा था

Whatsapp group Join

की अपहत अनिल ने रंगरा ओपी के पास एनएच पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे अपहरणकर्ता अनिल को हाइवे पर छोड़ कर फरार हो गया और अनिल रंगड़ा ओपी में जाकर अपना परिचय दिया और अपहरण की बात बताई. अनिल सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ताओं उसे काफी कम मात्रा में खाना दे रहे थे और उसके साथ रह-रहकर बदसलूकी भी कर रहे थे.

बोले डीएसपी

गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया की अपहत अनिल सिंह की पुलिस की तत्परता के वजह से सकुशल बरामदगी हो गई है पुलिस जिला नवगछिया के रंगड़ा ओपी से गोगरी मंगाया जा रहा है अपहत के बयान के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.