नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया एवं बिहपुर के गौरीपुर से अपहृत चार युवकों की हत्या खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव मुरादपुर के समीप गंगा नदी किनारे कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने चारों युवको का शव गंगा नदी में बहा दिया है. नवगछिया के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार ने चारों युवकों की हत्या हो जाने की पुष्टी की है. एसपी ने बताया कि केस के अनुसंधान कर्ता को खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र भेजा गया है. पुलिस टीम अनुसंधान के क्रम में नयागांव मुरादपुर के समीप गंगा नदी के किनारे जहां युवकों की हत्या की गई थी वहां से खून के छीटे भी मिले है. उन्होंने बताया कि चारो युवकों को गंगा नदी के किनारे लेजाकर गोली मार दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गंगा नदी में बहा दिया गया है. पुलिस ने उक्त स्थल से खून के नमूने को उठाया है. खून का डीएनए जांच कराया जाएगा. एसपी ने कहा कि जिस दो मोटरसाइकिल से चारो युवक गए थे उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है.

,, पिंटू झा ने रची थी चारो युवक की हत्या की साजिश

बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी पिंटू झा ने नरकटिया के कारू कुमार एवं प्रदीप कुमार एवं गौरीपुर निवासी रोहीत कुमार एवं श्रवण कुमार की हत्या की साजिश रची थी. हत्या की साजिश में पिंटू झा का भांजा सिक्सर की अहम भूमिका रही है. सिक्सर ने ही चारो युवकों को विश्वास में लेकर घटना स्थल तक पहुंचने का काम किया है. नयागांव पहुचने के बाद पिंटू झा स्थानीय सात आठ अपराधियों के साथ वहा पहुंच कर सबो को अपने कब्जे में लिया और नदी किनारे ले जाकर सबो को गोली मार कर हत्या की और शव को नदी में बहा दिया.

Whatsapp group Join

,, कार्तिक मेला में आयोजित बॉलीवॉल मैच में हुई मारपीट से रखी गई थी हत्या की नींव

चारो युवकों की हत्या की नींव गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित मेले में बॉलीवॉल मैच के दौरान हुई मारपीट के बाद ही पड़ने लगी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारो युवक एवं पिंटू झा के बीच मारपीट हुई थी.
प्रतियोगिता के दौरान किस बात को लेकर मारपीट हुई थी यह स्पष्ट नही हो पाया है. लेकिन ऐसी बात सामने आई है कि किसी प्रातिनिधि के साथ चारो युवकों की गतिविधि नहीं करने की बात विवाद पर उनलोगों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट की घटना के बाद से ही पिंटू झा हत्या की प्लानिंग में जुट गया था का आयोजन किया गया था.

,, सिक्सर ने बॉलीवॉल खेलने के लिए बुलाया था नयागांव

चारो युवक की अपहरण कर हत्य तक कि प्लानिंग को सफल बनाने में पिंटू झा के भांजे सिक्सर की अहम भूमिका रही है. चारो युवक की सिक्सर से अच्छी बनती थी. जिसका फायदा पिंटू झा ने उठाया पिंटू झा के कहने पर सिक्सर ने चारो युवकों को बॉलीवॉल मैच खेलने के लिए नयागांव बुलाया था.

,, अकहा में रिश्तेदार के यहां पिया था चाय, नयागांव में पीया शराब

सिक्सर के बुलाने पर रोहीत, श्रवण, कारू एवं प्रदीप दो मोटरसाइकिल से नयागांव के लिए निकले थे. नयागांव जाने के दौरान कारू अकहा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां भी गया था. जहां चारों ने चाय पिया फिर वहां से नयागांव पहुचे वहां पहुचने के बाद सिक्सर इन लोगों से मिला जहा सभी ने एक बासा पर बैठकर शराब पिया. शराब पीने के बाद वहां सिक्सर के कहने पर पिंटू झा वहां आठ अपराधियों के साथ पहुंचे और सबो को अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया.