NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

अधिवक्ताओं ने रखा है पांच सूत्री माँग किया मुआवजे की मांग

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में बीते दिनों बाढ़ की विभिषिका आने के बाद से नवगछिया अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, व नाया टोला में बाढ़ का पानी चारों ओर से घुसने के बाद से वकीलों को काफी परेशानी हुई.वकीलों ने प्रशासन को लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.पर्व के समय कचहरी की कमाई बंद हो जाने की वजह से वकीलों को आर्थिक नुकसान से गुजरना पर रहा है.जिस कारण अधिवक्ताओं को कम से कम 25000 और अधिवक्ता लिपिकों को 10000 मुआवजे के रूप में मांग कर रहे हैं साथ ही साथ वकीलों द्वारा पांचसूत्री मांग भी किआ जा रहा है.
(1) तरसोईयाँ (सिपेज) व वर्षा के पानी निकासी हेतु कचहरी परिसर के उतरी भाग में स्थित रेल ट्रेक मैं सुलिस गेट बनना (2) नवगछिया रेल के पूर्वी गुमटी से सटे दछिण भाग में रेल खन्ता में भवरा बनाकर पानी का निकासी (3) कचहरी परिसर में सड़कों को उचा करने के साथ गहरे खाली जगह को उजला बालू से भरवाया जाए (4) कचहरी परिसर के दछिण साइड के तरफ आसाम रोड के खन्ता से गहरा ईंटा का नाला बनाकर पूरब तरफ से पानी निकासी के साथ आसाम रोड के उस पार उतरी पार में भी इसी तरह की व्यवस्था करके प्रभावित इलाकों एवं बिजली ग्रीड से पानी का जमाव दूर किया जाए. (5) नवगछिया कचहरी परिसर से सटे सड़क 1 4 नंबर के किनारे मिट्टी का बाँध बोल्डर सहित खड़ा किया जाए. या सिमेंट का दिवाल पकरा गाँव से गोसाईगाँव तक बनवाया जाए ताकि गंगा का पानी प्रभावित गाँवों में व कचहरी परिसर में आने से रूके .
सभी मांगों को लेकर वकील संघ 30.09.16 को अनुमंडल कार्यालय एवम एसडीओ का घेराव व धरना प्रदर्सन का घोषणा किया गया.
इस अवसर पर सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल जिला अध्यक्ष भारतीय अधिवक्ता मंच नवगछिया, महासचिव जयनारायण यादव, अरुण कुमार साह, महेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, गोतम सिंह, राकेश कुमार चौधरी, रजनीश कुमार, अजित कुमार सिंह, नीरज कुमार, शंकर प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार झा, गिरीश जी, विमल कुमार, ललन कुमार मंडल कुदन कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, उपेन्द्र प्रसाद मंडल, चन्द्रशेखर कुमार व अन्य कई अधिवक्ता गण मौजूद थे.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है