खरीक : लोकमानपर मध्य विद्यालय की शिक्षिका निर्मला कामथ ने डीईओ फूलबाबू चौधरी के द्वारा मोबाइल पर मिले आश्वासन के बाद शुक्रवार को आत्मदाह का निर्णय स्थागित कर दिया। शिक्षिका की आत्मदाह की घोषणा को लेकर कार्यालय परिसर में आदमपुर थानाप्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर तैनात रहे।

शिक्षिका के आत्महत्या के धमकी को लेकर पुलिस टीम मौके पर कार्यालय खुलने के साथ डीईओ कार्यालय परिसर में तैनात थी। दोपहर करीबन 12.45 बजे के करीब शिक्षिका कुछ अन्य लोगों के साथ झोले में किरासन तेल का डब्बा लेकर आई थी। मौके पर मौजूद शिक्षक नेताओं ने हस्तक्षेप कर डीईओ फूलबाबू चौधरी से मोबाइल पर बात कराई गई। इसके बाद शिक्षिका ने डीईओ कार्यालय में लिखित आवेदन देकर वापस चली गई। शिक्षिका ने बताया कि डीईओ ने आवश्वासन दिया है कि आपके के साथ न्याय होगा। इसी को लेकर मैंने आत्मदाह का निर्णय स्थागित किया है। अगर मेरे खिलाफ गलत निर्णय लिया गया तो मैं फिर से आत्मदाह करूंगी।

कनीय के अधीन काम करने को तैयार नहीं

Whatsapp group Join

शिक्षिका निर्मला कामथ ने बताया कि मैं वरीय हूं। इसके बावजूद उदय कुमार शर्मा को प्रभारी बनाया जा रहा है। मैं मर जाउंगी, लेकिन अपने स्वाभिमान को बेचकर कनीय के अधीन काम नहीं करूंगी। उदय शर्मा ग्रामीणों से मिलकर पूर्व में स्कूल को अव्यवस्थित करने में लगे हुए हैं। कुछ ग्रामीणों ने राजनीति कर पूर्व में दबाव डालकर मुझसे गलत तरीके से भवन का निर्माण कराया था। मुझे गलत तरीके से फंसाकर अक्टूबर 2016-17 तक निलंबित रखा गया।

पूरा गांव शिक्षिका के विरोध में : डीईओ

डीईओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि शिक्षिका को प्रभारी बनाये जाने पर पूरा गांव विरोध में है। ग्रामीणों की ओर से आवेदन सौंपा गया है। पूर्व में इनके प्रभारी बनाये जाने पर लंबे समय तक तालाबंदी कर दी गई थी। विभागीय पदाधिकारी जांच कर चुके हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कदम उठाया जायेगा।

एम्बुलेंस और महिला पुलिस वार्ता के बाद पहुंची

शिक्षिका के द्वारा आत्मदाह की पूर्व घोषणा के बाद मौके पर कोई दंडाधिकारी की तैनाती नहीं की गई थी। शिक्षा विभाग के कोई वरीय अधिकारी नहीं थे। महिला पुलिस व एम्बुलेंस डीईओ से वार्ता के बाद मामला शांत होने पर मौके पर पहुंची।