पुष्पराज कुमार @ नारायणपुर: आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया ।

धरना का मुख्य मुद्दा सोलह सूत्री माँग मानदेय नही वेतन लागु करे सरकार। धरना को समर्थन देने पहुँचे पूर्व कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार डॉ नीतेश यादव ने कहा कि सरकार सेविकाओं से हर तरह के काम लेती है मसलन, मानव श्रृंखला, संस्थागत प्रसव कराने, पल्स पोलियो आदि जैसे काम लेती है। परंतु, मानदेय भरण-पोषण के लायक भी नहीं देती है। सेविकाओं का मानदेय न्यूनतम 18 हजार रुपये देने, अनुकंपा का लाभ देने, गोवा व तेलंगाना के तरह अतिरिक्त सात हजार रुपये तथा 45 सौ रुपये प्रोत्साहन देने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पेंशन व्यवस्था जल्द लागु करे वरना सरकार के खिलाफ विशाल आक्रोश के साथ अनिश्चितकालीन के साथ भूख हड़ताल पर उतरेंगे। धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जल्द से जल्द 18 हजार वेतन सुनिश्चित करने को कहा।