नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा पंचायत के झल्लूदास टोला के गंगा दियारा में जमीन कब्जा करने के लिए झोपड़ियों में की गयी आगजनी और मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों विनोद कुमार मंडल व आशीष कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर ग्रामीणों की ओर से मिथिलेश महतो ने गांव के मुखिया भोला मंडल, सरपंच विष्णुदेव मंडल, पंसस वकील मंडल, जयप्रकाश मंडल, विनोद मंडल, मुन्ना मंडल, नारायण मंडल आदि अन्य को नामजद किया गया है. रंगरा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये गंगा दियारा में सघन छापेमारी की है. रंगरा पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. मालूम हो कि शनिवार की सुबह जमीन से कब्जा हटाने को लेकर दबंगों ने गंगा दियारा में बसे लोगों के झोपड़ियों को उजाड़ दिया था और जम कर मारपीट की थी. इस दौड़ान फायरिंग किये जाने की भी सूचना मिली थी. घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया था. इधर इस मामले में भाकपा माले ने मोरचा खोल दिया है. भाकपा माले के स्तर से मुख्य आरोपियों पंचायत के जनप्रतिनिधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गयी है. इधर गिरफ्तार किये गये विनोद कुमार मंडल ने पुलिस को बताया है कि उनका चार एकड़ सात धुर जमीन पर वे वर्ष 2002 से ही खेती कर रहे हैं. उक्त जमीन क ा चालू रसीद भ उन्होंने कटाया है. उक्त जमीन को उन्होंने वर्ष 2002 में ही खरीदा था. पिछले दिनों एक माले नेता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उक्त जमीन पर कब्जा करवा दिया और उसी से दो लाख रुपये मांगा जाने लगा. विरोध करने पर उस पर इस तरह के आरोप लगाये गये हैं. रंगरा पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छान बीन किया जा रहा है. मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.